नकली नोट का कारोबारी पटेल हुआ फरार, बस्ती और संतकबीर नगर के चार जालसाज हुए गिरफ्तार

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद की छावनी पुलिस नें सोमवार को एक बड़ा खुलासा करते हुए, बस्ती जनपद सहित आसपास के जिलों में नकली नोट का कारोबार करने वाले कर जालसाजों को गिरफ्तार किया है। जिसमें से एक पटेल नामक जलसाज मौके से भागने में सफल हो गया। पुलिस नें पकड़े गए आरोपियों से पांच-पांच सौ रुपयों के 30 बंडलों कुल 15 लाख रुपये, एक वैगन आर कार, 10 मोबाइल और एक काले रंग का बैग बरामद किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार छावनी पुलिस द्वारा शंकरपुर नहर पुलिया पर रात्रि ग्रस्त किया जा रहा था कि इसी दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना पर फर्जी नोट चलाने वाले लोगों को मछली मंडी के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों में अनूप कुमार सिंह उर्फ बब्बू पुत्र शिव प्रसाद सिंह निवासी ग्राम पटीठ, थाना मनकापुर, जनपद गोंडा, ओमकार उर्फ बब्बू पुत्र गोरखनाथ चौधरी निवासी ग्राम कमोखर, थाना मुंडेरवा, जनपद बस्ती, राजकुमार गुप्ता पुत्र पारसनाथ गुप्ता निवासी महुली मेन मार्केट, थाना महुली जनपद संतकबीर नगर एवं शिवकुमार कनौजिया पुत्र राम अचल कन्नौजिया निवासी गागरगाड़, थाना धनघटा, जनपद संत कबीर नगर को हिरासत में लिया गया।

आरोपियों नें बताया कि यह लोग जनपद बस्ती, अयोध्या, अंबेडकर नगर तथा संत कबीर नगर जिलों के बैंकों के अगल-बगल में घूमकर बैंक से पैसा निकालकर आ रहे लोगों को दोगुने-तीन गुने रुपये की लालच देकर अपने पास की नकली रूपयों की गड्डी को जिस पर आगे पीछे असली रुपये लगे होते थे। विश्वास में लेने के बाद नकली रुपये देकर असली रुपये ले लेते थे। आरोपियों नें बताया कि घटना से पहले आवागमन के दौरान वह लोग गाड़ी के असली नंबर प्लेट को और घटना के कुछ देर पहले भागने के दौरान बचने के लिए फर्जी नंबर प्लेट का इस्तेमाल करते थे। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष छावनी जनार्दन प्रसाद, प्रभारी निरीक्षक एसओजी विकास यादव, उप निरीक्षक चंदन कुमार, प्रभारी सर्विलांस सेल शशिकांत, चौकी प्रभारी विक्रमजोत शशि शेखर सिंह सहित तमाम पुलिसकर्मी शामिल रहे।

error: Content is protected !!