अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
जनपद देवरिया के सलेमपुर उपनगर के भरौली वार्ड निवासी पीयूष शर्मा 18 पुत्र हरेंद्र शर्मा की आकाशीय बिजली के चपेट में आने के वजह से मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीयूष शनिवार की सुबह तेज बारिश के दौरान खिड़की के पास बैठकर मोबाइल चला रहा था, कि तभी तेज कड़क के साथ बिजली गिरी और युवक उसकी चपेट में आ गया। आनन-फानन में परिजन उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलेमपुर ले गए, जहां पर चिकित्सक नें उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की असामयिक मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
जरूरी सावधानी
∆∆•• बारिश के समय मोबाइल का उपयोग न करें।
∆∆•• नेट ऑन रखने या कॉल पर रहने से खतरा बढ़ जाता है।
∆∆•• सुरक्षा के लिए मोबाइल को फ्लाइट मोड में कर लें।