अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता महादेवा बस्ती
जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत लालगंज कस्बे के कुआनो-मनोरमा नदी के संगम के निकट स्थित श्मशान घाट पर गुरुवार की दोपहर एक अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया। सूचना के अनुसार एक बुजुर्ग की मौत के बाद उसके बेटे सहित अन्य ग्रामीण उसके शव के अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट पर लाए हुए थे और शव जलाने के लिए चिता जोड़ने की तैयारी हो रही थी कि इसी बीच मौके पर पहुंचे डायल 112 की टीम एवं चौकी प्रभारी लालगंज नें शव का दाह संस्कार रोकवाकर बुजुर्ग के शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के छतौरा ग्राम निवासी सालिकराम 70 पुत्र स्व.स्वामीनाथ की तबियत बुधवार की शाम खराब होने पर कैली अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पर इलाज के दौरान रात करीब सवा एक बजे उनकी मौत हो गई। सुबह पुत्र सहित अन्य गांव के लोग नाते-रिश्तेदारों के साथ शव का अंतिम संस्कार करने के लिए लालगंज श्मशान घाट ले गए थे कि, इसी बीच मृतक की पुत्री सुनीता पत्नी दुर्वासा निवासी ग्राम बडेला,थाना कोतवाली, जनपद संत कबीर नगर नें पुलिस को पिता के संदिग्ध मौत की सूचना दिया।
सूचना के बाद चौकी प्रभारी महादेवा देवव्रत शर्मा एवं प्रभारी निरीक्षक लालगंज संजय कुमार तत्काल हरकत में आते हुए शव को कब्जे में लेने के लिए चौकी इंचार्ज लालगंज को सूचना दिया और थोड़ी ही देर में बुजुर्ग के शव को पुलिस नें कब्जे में ले लिया। ग्रामीणों के मुताबिक मृतक सालिकराम नें अपनी संपूर्ण संपत्ति को अपनी पुत्री सुनीता को लिख दिया है,और वह वर्तमान समय में महादेवा चौराहे पर अन्य परिजनों के साथ निवास करते थे। फिलहाल उक्त प्रकरण के संबंध में क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा व्याप्त है।