विवाहिता के मौत के मामले में लालगंज पुलिस नें मृत्यु के पांचवें दिन आधा दर्जन ससुरालियों के खिलाफ दर्ज किया दहेज हत्या का मुकदमा

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती

जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत बानपुर ग्राम निवासी अदिति 24 पत्नी सुनील कुमार पांडेय की विगत 5 अक्टूबर को संदिग्ध परिस्थिति में हुए मौत के मामले में, लालगंज पुलिस नें मृतका के पिता दिलीपचंद्र मणि त्रिपाठी पुत्र स्व.राजकिशोर मणि निवासी ग्राम खरवनिया खुर्द, थाना महुली, जनपद संत कबीर नगर की तहरीर पर मृतका अदिति के पति सुनील पांडेय, जेठ अनिल पांडेय, देवर अंकित पांडेय, ससुर कपिल देव पांडेय, सास विद्यावती पांडेय तथा जेठानी अरीमा पांडेय के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 259/ 25 धारा 85, 80(2) भारतीय न्याय संहिता एवं 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धारा में मुकदमा पंजीकृत किया है।

प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार के अनुसार मृतका के पिता द्वारा अपनी पुत्री के मौत की सूचना दिया गया था, जिसके बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस नें संदिग्धावस्था में मृत्यु मिली युवती का पंचायतनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था।

उल्लेखनीय है कि विवाहिता अदिति का विवाह दो वर्ष पूर्व बानपुर ग्राम में हुआ था। विवाह के दो वर्ष बीत जाने के बाद मृतका के बच्चे न होने के वजह से वह अक्सर परेशान रहा करती थी‌‌। उसकी मौत के दूसरे दिन जेठानी अरीमा पांडेय को ऑपरेशन द्वारा पुत्ररत्न की प्राप्ति हुई है। फिलहाल उक्त मामले में पुलिस अग्रिम कार्यवाही कर रही है।

error: Content is protected !!