संदिग्ध परिस्थितियों में बिजली के खंभे के नीचे मिला युवक का शव, सप्ताह भर पूर्व पत्नी नाराज होकर चली गई थी मायके

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के दुबौलिया थाना अंतर्गत बड़ोसर ग्राम के पूरब सोमवार की सुबह करीब सात बजे सड़क के बगल लगे बिजली के खंभे नीचे एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थिति में प्राप्त हुआ। मृत युवक की पहचान बड़ोसर ग्राम पंचायत के लच्छूपुरवा ग्राम निवासी कन्हैयालाल 30 पुत्र दयाराम के रूप में हुई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक दुबौलिया केके साहू नें मामले की विधिवत छानबीन किया। इस दौरान मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम नें भी घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। मृतक कन्हैयालाल के दोनों हाथों की हथेलियों और कंधे पर बिजली के तार से झुलसने के निशान पाए गए। फिलहाल पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।‌

परिजनों के अनुसार कन्हैयालाल रविवार की शाम को भोजन करने के पश्चात सोने के लिए चला गया था। विगत 21 अक्टूबर को पति-पत्नी में किसी बात को लेकर खूब विवाद हुआ था। जिससे पत्नी शशिकला अपने चार वर्षीय पुत्र कृष्ण को साथ लेकर मायके चली गई थी। जिससे कन्हैयालाल काफी अवसाद में रहा करता था।‌ हालकि आशंका जताई जा रही है कि कन्हैयालाल विद्युत पोल पर चढ़कर तार को पकड़ लिया होगा। मृतक कन्हैयालाल चिलमा बाजार में शारदा गैस एजेंसी पर काम करता था।

error: Content is protected !!