अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के देशराज नारंग इंटर कालेज गोविंदनगर, वाल्टरगंज की छात्रा रिद्धि श्रीवास्तव नें अपने हुनर एवं कूंची के माध्यम से ऐसा कमाल किया कि केंद्रीय मंत्री मंत्रमुग्ध हो गए।

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को देशराज नारंग इंटर कालेज गोविंदनगर,वाल्टरगंज में केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता शिक्षा के स्वतंत्र प्रभार के मंत्री जयंत चौधरी का आगमन होना था। उक्त कार्यक्रम के लिए तैयारियां जोरों से चल रही थी, कि इसी बीच विद्यालय की छात्रा रिद्धि श्रीवास्तव को मंत्री जयंत चौधरी के कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए उनके फोटोग्राफ को उपलब्ध कराया गया और उक्त छात्रा नें अपने हाथों के हुनर से मात्र दो घंटे में ही जयंत चौधरी की हूबहू शक्ल कागज के पन्नों पर उकेर दिया।
छात्रा की उक्त प्रतिभा के लिए केन्द्रीय मंत्री जयंत चौधरी के साथ-साथ राजा बस्ती ऐश्वर्यराज सिंह, विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ.प्रमोद उपाध्याय, कला शिक्षिका डॉ.रमा शर्मा नें छात्रा की भूरि-भूरि प्रशंसा किया है।


