निजी बस नें बच्चों को बैठा रहे स्कूली बस को मारा जोरदार टक्कर, दुर्घटना में तेरह लोग हुए घायल,दो बच्चियों का मेडिकल कालेज में चल रहा है इलाज

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के कलवारी थाना अंतर्गत राम-जानकी मार्ग पर गुरुवार की सुबह करीब सात बजे एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। सूचना के अनुसार तिघरा इंटर कॉलेज की स्कूल बस और निजी बस के रूप में गोरखपुर जनपद से लखनऊ के लिए चलने वाली सहारा एक्सप्रेस में जबरदस्त टक्कर हो गई, जिसमें करीब 13 लोग घायल हो गए। हादसे में दो बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बस्ती कैली अस्पताल बस्ती के लिए रेफर किया गया।

कलवारी थाने में दिए प्रार्थना पत्र में स्कूल बस चालक वीरेंद्र उपाध्याय, निवासी फेटवा नें बताया कि प्रतिदिन की तरह वह बच्चों को लेकर चकदहा चौराहा होते हुए लिटिल फ्लावर स्कूल के पास बच्चों को बैठा रहे थे। तभी गायघाट की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही सहारा ट्रेवल्स की दो बसें एक-दूसरे को ओवरटेक कर रही थीं। इसी दौरान बस संख्या यूपी 51 एटी 2518 के चालक नें लापरवाहीपूर्वक पीछे से स्कूल बस संख्या यूपी 51 एटी 3277 में जोरदार टक्कर मार दिया।

टक्कर लगते ही बस में बैठे हुए कुल नौ बच्चे घायल हो गए। घायलों में अध्यापिका सपना के अलावा छात्रा सलोनी पुत्री दयाशंकर, तेजल पुत्र हरिशंकर दुबे, अनामिका पुत्री सदानंद, आशा पुत्री चंद्रप्रकाश, अजय यादव पुत्र ओमप्रकाश, सपना वर्मा पुत्री हरिश्चंद्र,अंश पुत्र रामबहाल और सृष्टि पुत्री राजकुमार शामिल हैं।

घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष कलवारी गजेन्द्र प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। टक्कर के बाद निजी बस सड़क किनारे खाई में जा गिरी। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर एकत्र हो गए। सहारा बस में सवार दो यात्रियों को भी चोटें आई हैं, जिनका बहादुरपुर सीएचसी में इलाज कर घर भेज दिया गया है।
इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष कलवारी नें बताया की प्रार्थना पत्र के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी गई है।

पीड़ितों के अनुसार दुर्घटना के बाद घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरपुर ले जाया गया, जहां पर चिकित्सक एवं अन्य स्टाफ नदारद मिले। दुर्घटना की सूचना पर घायल बच्चों का हाल जानने पुलिस अधीक्षक अभिनंदन मेडिकल कालेज कैली पहुंचे और बच्चियों का हाल जाना।

error: Content is protected !!