अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता छावनी बस्ती
जनपद के गोरखपुर-अयोध्या फोरलेन पर बुधवार की रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घायल हुए एक किशोर की इलाज के दौरान गुरुवार को लखनऊ में मौत हो गई।उल्लेखनीय है कि वह अपने परिजनों के साथ अयोध्या में 14 कोसी परिक्रमा में भाग लेने के लिए फोरलेन पर सवारी का इंतजार कर रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के पूरेहिंदू ग्राम निवासी शिवम मौर्य 15 पुत्र स्व.ओमप्रकाश मौर्य अपने परिजनों के साथ अयोध्या में 14 कोसी परिक्रमा में भाग लेने के लिए फोरलेन पर बुधवार की रात करीब साढ़े नौ बजे खड़ा था कि इसी दौरान गोरखपुर के तरफ से आ रहे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा घायल शिवम को इलाज के लिए विक्रमजोत स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया,जहां पर उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सक नें लखनऊ मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया, जहां पर गुरुवार को इलाज के दौरान शिवम ने दम तोड़ दिया। किशोर के मौत की सूचना के बाद क्षेत्र में मातम पसर गया, क्योंकि पिता की मौत के बाद शिवम ही परिवार में सब की देखभाल करने वाला था।
थानाध्यक्ष छावनी जनार्दन प्रसाद ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है,पुलिस उक्त मामले में अग्रिम कार्रवाई कर रही है।


