अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के छावनी थाना अंतर्गत सुनगहा ग्राम में पुलिस और पचास हजार के इनामी अपराधी के बीच शनिवार को हल्की बूंदाबांदी के बीच मुठभेड़ हो गया। मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी, इस दौरान तत्काल उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर पचास हजार के इनामी गो तस्कर सद्दाम को पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पकड़ने की कोशिश किया। पुलिस द्वारा जब उसको रोकना चाहा तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दिया। जवाबी फायरिंग में सद्दाम के पैर में गोली लगी और उसे पुलिस नें गिरफ्तार कर लिया। सद्दाम एक शातिर गो तस्कर था। उसके खिलाफ कई गंभीर धाराओं में विभिन्न थानों में मुकदमा पंजीकृत हैं। बस्ती पुलिस द्वारा इसके ऊपर 50 हजार का इनाम घोषित किया था। पकड़े गए अपराधी के पास से एक अवैध पिस्टल, कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद हुआ है।
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के अनुसार पचास हजार के इनामी अपराधी सद्दाम जो कि पड़ोसी जनपद गोंडा के खोड़ारे थाना क्षेत्र का निवासी है, उसे मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है। उसके पैर में गोली लगी है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके ऊपर गो तस्करी समेत कई गंभीर मुकदमे कई थानों में पंजीकृत है। पुलिस इसकी तलाश काफी समय से कर रही थी। छावनी थाने में भी एक मुकदमा दर्ज था, जिसमें इसकी तलाश थी। उसके आपराधिक इतिहास को देखते हुए उसके ऊपर पचास हजार का इनाम घोषित किया गया था।


