अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत जिभियांव बाजार में बीती रात शराब के दुकान के सामने एक युवक की अज्ञात वाहन के चपेट में आने की वजह से दर्दनाक मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लालगंज पुलिस को देर रात सूचना मिली कि एक युवक का शव शराब के दुकान के सामने सड़क पर लहूलुहान अवस्था में पड़ा हुआ है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस नें जब पड़ताल किया तो युवक नीले रंग का पैंट और आसमानी रंग का शर्ट पहने हुए था और उसके दाहिने हाथ पर सोनू यादव तथा बाएं हाथ पर कंचन नाम का टैटू बना हुआ था। युवक की जेब से बंटी बबली का एक पाउच शराब, गुटखा तथा बीड़ी और माचिस प्राप्त हुआ। पुलिस नें शव को एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया।
थानाध्यक्ष संजय कुमार नें युवक के शिनाख्त के लिए प्रयास किया तो उसकी पहचान सोनू यादव 32 पुत्र रामलाल यादव निवासी ग्राम शंकरपुर, थाना कलवारी, जनपद बस्ती के रूप में हुई। सूचना के अनुसार वह अपने घर से मोटरसाइकिल से आया था और शराब की दुकान पर शराब पीने के बाद मोटरसाइकिल वहीं छोड़कर सड़क पर टहल रहा था कि इसी बीच अज्ञात वाहन की चपेट में आने की वजह से उसके सिर में गंभीर चोटें आ गईं, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। परिजनों के आने के बाद पुलिस विधिक कार्रवाई में जुट गई। मृत युवक अपने चार भाइयों में सबसे बड़ा था।


