घर से एक किलोमीटर दूर दूसरे थाना क्षेत्र में दस दिन पूर्व गायब युवक का संदिग्ध परिस्थिति में शीशम के पेड़ पर लटकता हुआ मिला शव

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

जनपद संत कबीर नगर के धनघटा थाना अंतर्गत ग्राम खेंवसिया के माझा क्षेत्र में सोमवार को एक शीशम के पेड़ में मफलर के सहारे लटके हुए एक युवक का शव ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस द्वारा बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

उल्लेखनीय है कि महुली थाना अंतर्गत ग्राम भिटकिनी खुर्द निवासी उमेश पांडेय 30 पुत्र यमुना प्रसाद पांडेय विगत 27 नवंबर को घर से सुबह करीब साढ़े आठ बजे निकला हुआ था। देर रात तक युवक के घर वापस नहीं लौटने पर परिजनों द्वारा युवक का तलाश किया जाने लगा। युवक का पता नहीं चलने पर परिवार वालों नें विगत 28 नवंबर को स्थानीय महुली थाने में गुमशुदगी की तहरीर दिया और युवक की तलाश में जुट गए।

सूचना के अनुसार सोमवार को गांव के कुछ लोग ग्राम खेंवसिया,थाना धनघटा के कुआनो नदी के माझा क्षेत्र में कास (एक प्रकार की घास इत्यादि) काटने गए हुए थे। इस दौरान एक शीशम के पेड़ से एक युवक का शव लटकते हुए देखकर लोगों नें शोर मचाया। सूचना पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों द्वारा पेड़ से युवक के शव को उतारा, लेकिन उसकी मौत हो गई थी। घटना की सूचना महुली पुलिस के साथ-साथ धनघटा पुलिस को दी गई। दोनों थानों की पुलिस द्वारा माझा क्षेत्र से शव को माझा क्षेत्र से बाहर निकलवा कर धनघटा क्षेत्र की पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतक उमेश पांडेय अपने पांच भाइयों में चौथे स्थान पर था। उमेश पांडेय की मौत से पिता जमुना प्रसाद पांडेय, मां गंगोत्री पांडेय, बड़े भाई अशोक कुमार पांडेय, मनोज कुमार पांडेय, हरिओम पांडेय सहित छोटे भाई अनंत का रो-रोकर बुरा हाल है।

error: Content is protected !!