अपनी मांगों के समर्थन में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन बस्ती सदर इकाई द्वारा महादेवा एवं सदर विधायक को सौंपा गया ज्ञापन

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर शुक्रवार को अपनी मांगों के समर्थन में तहसील अध्यक्ष बस्ती सदर डॉ.अजीत मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में बस्ती सदर विधायक महेंद्र नाथ यादव एवं महादेवा विधायक दूधराम को मुख्यमंत्री को संबोधित सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया।

इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष डॉ. अजीत मणि त्रिपाठी नें दोनों विधायकों को बताया कि प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ सिंह एवं जिला अध्यक्ष अवधेश कुमार त्रिपाठी के आवाहन पर आज संपूर्ण प्रदेश के 403 विधायकों को पत्रकार हितों की सुरक्षा हेतु ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम रखा गया है।

संगठन द्वारा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में मांग किया गया है कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा तहसील स्तर पर कार्य करने वाले दैनिक समाचार पत्रों के संवाददाताओं को मान्यता प्रदान करने के लिए आदेश निर्गत किया जाए‌। इसी के साथ पत्रकार हितों की रक्षा के लिए जिला स्तरीय स्थाई समिति की नियमित बैठकर कराई जाए, साथ ही मंडल मुख्यालय पर मंडलायुक्त की अध्यक्षता में और तहसील स्तर पर उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्थाई समिति का गठन किया जाए और उसमें ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष को विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में सम्मिलित किया जाए।

सरकार द्वारा ग्रामीण पत्रकारों को आयुष्मान कार्ड की सुविधा से आच्छादित किए जाने के साथ-साथ उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क यात्रा सुविधा उपलब्ध कराई जाए। इसी के साथ प्रदेश स्तर पर गठित पत्रकार मान्यता समिति एवं विज्ञापन मान्यता समिति में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के दो प्रतिनिधियों को भी सदस्य के रूप में सम्मिलित किया जाए। संगठन के प्रदेश कार्यालय हेतु दारुलसफा लखनऊ में नि:शुल्क भवन उपलब्ध कराया जाए। साथ ही ग्रामीण पत्रकारों के समस्याओं के समाधान हेतु ग्रामीण पत्रकार आयोग का गठन किया जाए और पत्रकारिता कार्य करते समय अगर कोई विवाद की स्थिति बनती है और पत्रकारों के ऊपर मुकदमा पंजीकृत होता है तो उसके पहले किसी सक्षम राजपत्रित अधिकारी से जांच करने का आदेश निर्गत किया जाए।

इस दौरान बस्ती सदर विधायक महेंद्र नाथ यादव एवं महादेवा विधायक दूधराम ने आस्वस्त किया कि पत्रकार हितों के उक्त मांगों को वह विधानसभा में प्रश्न के रूप में उठाएंगे और उनके निराकरण के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

ज्ञापन देते समय तहसील महामंत्री रामकृपाल दुबे, सुनील कुमार उपाध्याय, बेचू लाल अग्रहरि, रवि उपाध्याय, बीके लाल, सत्यराम, संजय उपाध्याय, अजीत कुमार पाल, सूरज मिश्रा, परवेज आलम, मोहम्मद जाहिद, सुनील कुमार बरनवाल, राजाराम, बिंदेश्वरी लाल, उमेश दुबे, अजीत अग्रहरि सहित तमाम पत्रकार साथी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!