कुदरहा बाजार में ट्रक खराब होने से रामजानकी मार्ग पर घंटो आवागमन रहा बाधित 

अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता कुदरहा, बस्ती:

जनपद के कुदरहा कस्बे में गुरुवार की देर शाम रामजानकी मार्ग पर अचानक ट्रक खराब होने से घंटो आवागमन ठप रहा और बाजार के दोनो तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कुदरहा बाजार में ट्रक संख्या यूपी 51एटी 4917 धनघटा की तरफ से पहुंची तो ट्रक बंद हो गया। चालक काफी प्रयास किया लेकिन इंजन स्टार्ट नहीं हो पाया। शाम का समय होने से देखते ही देखते पूरा कस्बा जाम हो गया और आवागमन ठप्प हो गया। राहगीर इधर-उधर फंसे परेशान दिखे। स्थानीय लोगों द्वारा ट्रैक्टर लाया गया और ट्रक को खिंचवाना शुरू किए, लेकिन ट्रक लंबा होने के कारण हिला भी नहीं।

इस दौरान चौकी इंचार्ज कुदरहा महेश शर्मा टीम के साथ पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से करीब डेढ़ घंटे बाद ट्रक कस्बे से बाहर हो सका और आवागमन बहाल हुआ।

error: Content is protected !!