अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता छावनी,बस्ती
जनपद के छावनी थाना अंतर्गत जमौलिया ग्राम के निकट एक ढाबे के पीछे डीसीएम से उतारकर कंटेनर में लादी जा रही सरिया को छावनी पुलिस नें मुखबिर की सूचना पर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया। पूछताछ पर सही जवाब न मिलने पर छावनी पुलिस पाच लोगों को हिरासत में लेकर थाने ले गई। जबकि मौके पर मौजूद कार सवार युवक वहां से भाग निकले।

प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय पुलिस को शुक्रवार को दिन में सूचना मिली कि जमौलिया गांव के निकट एक ढाबे के पीछे डीसीएम से कंटेनर में सरिया उतार कर लादा जा रहा है, इसके बाद थानाध्यक्ष छावनी जनार्दन प्रसाद गौड़ अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। मौके पर पहुंची पुलिस नें देखा कि मजदूर डीसीएम से सरिया उतारकर हरियाणा राज्य के नंबर के ट्रेलर में लाद रहे हैं। इस दौरान मौके पर मौजूद कार सवार युवक वहां से भाग निकले। तो छावनी पुलिस सरिया लाद रहे मजदूरों को अपने साथ ले आई और थाने पर बिठाकर पूछताछ कर रही है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक इस तरह के मामले इस क्षेत्र में नया नही है। ढाबे पर काम करने वाले मजदूरों नें बताया कि आए दिन अयोध्या रिंगरोड में प्रयोग होने वाली सरिया को चोरी छिपे बेचा जा रहा है। इस बाबत पूछे जाने पर क्षेत्राधिकारी हरैया स्वर्णिमा सिंह नें बताया कि उन्हें अभी तक ऐसी कोई जानकारी नहीं है।


