मोटरसाइकिल सवारों नें पैदल जा रहे यात्री को मारा जोरदार टक्कर, हादसे में पैदल यात्री का कटा पैर, गंभीरावस्था में जिला अस्पताल रेफर

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के कलवारी थाना अंतर्गत लुंबिनी दुद्धी मार्ग पर शनिवार की शाम करीब छः बजे बेइली के निकट हुए एक सड़क हादसे में पैदल जा रहे एक व्यक्ति को मोटरसाइकिल सवारों द्वारा जोरदार टक्कर मार दिया गया। जिससे पैदल यात्री का एक पैर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। चिकित्सकों के अनुसार युवक के पैर काटने की संभावना है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कलवारी थाना अंतर्गत ग्राम बबुरहिया निवासी बुद्धि सागर शुक्ला पुत्र रामसागर कलवारी थाना क्षेत्र के बेइली चौराहे से सड़क के किनारे पटरी से जा रहे थे। इसी दौरान हरैया थाना क्षेत्र के ग्राम परसौड़ा निवासी राघव राम 50 पुत्र रामधन तथा कलवारी थाना क्षेत्र के कचूरे ग्राम निवासी महंत 39 पुत्र रामप्यारे नें अपने बाइक से बुद्धि सागर को जोरदार टक्कर मार दिया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर तड़पने लगे।

दुर्घटना के बाद आनन-फानन में मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों द्वारा तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरपुर पहुंचाया गया, जहां पर चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बाइक सवार राघव राम और महंत को मामूली चोटें होने की वजह से छुट्टी दे दिया गया और गंभीर रूप से घायल बुद्धि सागर को जिला अस्पताल बस्ती के लिए रेफर कर दिया।

error: Content is protected !!