अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के कप्तानगंज थाना अंतर्गत पिकौरा कट के पहले रविवार की सुबह करीब सवा आठ बजे आगे चल रहे ट्रक में जायरिनों से भरी गाड़ी की जोरदार भिड़ंत हो गई, जिससे ईको वाहन में सवार कुल 7 लोग घायल हो गए, जिसमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। उक्त हादसा अत्यधिक कोहरे की वजह से हुआ। दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों द्वारा आनन-फानन में 108 एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज पहुंचाया गया, जहां पर दो की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल बस्ती के लिए रेफर कर दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ईको वाहन संख्या यूपी 58 आर 2902 के चालक उस्मान गनी 35 पुत्र फैजुद्दीन निवासी नौरों, थाना बखिरा, जनपद संत कबीर नगर से बाराबंकी स्थित देवा शरीफ में दर्शन हेतु यात्रियों को लेकर जा रहे था। इसी दौरान अत्यधिक कोहरे की वजह से आगे चल रहे ट्रक संख्या यूपी 53 इटी 2768 से ईको वाहन का जोरदार भिड़ंत हो गया, जिससे उक्त गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होने के साथ-साथ हाईवे पर पलट गया।

दुर्घटना में राजकुमार 48 पुत्र गणपति निवासी भटहट बाजार, थाना गुलरिहा, जनपद गोरखपुर, फैजुद्दीन 65 पुत्र शाह मोहम्मद, शकील अहमद 35 पुत्र सफी मोहम्मद, उम्मे कुलसुम 12 पुत्री उस्मान गनी, मोहम्मद इद्रीश 35 पुत्र शरीफ तथा सलमा खातून 30 पत्नी मोहम्मद शरीफ शामिल हैं।
उक्त दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल उस्मान गनी और उम्मे कुलसुम को गंभीर चोटें आने की वजह से जिला अस्पताल बस्ती के लिए रेफर कर दिया गया। उक्त दुर्घटना से थोड़ी देर हाईवे पर यातायात बाधित रहा। स्थानीय लोगों की तत्परता से सभी घायलों को इलाज हेतु भेजा गया।


