ज्यूडिशियल एम्प्लॉइज क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आयोजन

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद न्यायालय द्वारा शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत लीग मैचों का रोमांचक आयोजन हुआ। टूर्नामेंट का शुभारंभ मुख्य अतिथि जनपद न्यायाधीश द्वारा किया गया। इस दौरान उन्होंने मैच का उद्घाटन सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उत्साहित किया गया।

पहला मुकाबला कप्तान अरुण मौर्य के नेतृत्व वाली टीम क्लर्क क्रूसेडर्स एवं अमित कुमार के नेतृत्व वाली टीम लीगल लायंस के बीच खेला गया, जिसमें लीगल लायंस नें 85 रन बनाए, जिसे क्लर्क क्रूडसर्ड नें मात्र 7.4 ओवर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए क्लर्क क्रूसेडर्स ने जीत दर्ज किया। इस मैच में रजवंत सिंह नें 46 रनों की शानदार पारी खेलकर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्राप्त किया। वहीं भागवत शुक्ल नें गेंद और बल्ले दोनों से अद्भुत प्रदर्शन करते हुए हैट्रिक विकेट लिए और साथ ही नाबाद 22 रन बनाकर टीम के संकटमोचक साबित हुए।

दूसरा मुकाबला अमित कुमार के नेतृत्व वाली टीम लीगल लायंस एवं जैनेन्द्र कुमार यादव के नेतृत्व वाली टीम ज्यूडिशियल स्ट्राइकर्स के बीच खेला गया, बेहतरीन खेल के लिए सचिन कुमार को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

तीसरा मुकाबला क्लर्क क्रूसेडर्स एवं ज्यूडिशियल स्ट्राइकर्स के बीच खेला गया, जिसमें शानदार प्रदर्शन के लिए चंद्रशेखर को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 25 जनवरी 2026 को स्टेडियम बस्ती में खेला जाएगा। इस महामुकाबले को लेकर खिलाड़ियों के साथ-साथ न्यायालय परिवार में भी भारी उत्साह है।

टूर्नामेंट में न्यायिक अधिकारियों में एडीजे प्रथम शिवचंद, कमलेश कुमार न्यायाधीश एस सी/एस टी एक्ट, राम करन यादव द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अनिल कुमार सचिव डीएलएसए, विनोद कुमार न्यायाधीश पाक्सो एक्ट, विजय कुमार कटियार एफटीसी प्रथम, सिविल जज सीनियर डिवीजन संदीप,आशीष कुमार राय सीजेएम,आरिफ अंसारी एसीजेएम द्वितीय, राज बाबू एसीजेएम तृतीय, अभिनव देवेश शुक्ल जे एम द्वितीय, अखिल कुमार न्याय अधिकारी हरैया एवं लक्ष्मी नारायण सिंह प्रशासनिक अधिकारी, केंद्रीय नाजिर अमित श्रीवास्तव, सिविल बार महामंत्री मारूत शुक्ल, अधिवक्ता देवेन्द्र उपाध्याय, अधिवक्ता सुमित शुक्ल, अधिवक्ता कौशलेंद्र पाल सहित, राम आधार पाल उपाध्यक्ष संयुक्त कर्मचारी परिषद बस्ती मैच में खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने हेतु उपस्थित रहे।

मैच के आयोजक भागवत शुक्ल व जैनेन्द्र कुमार यादव नें सभी आगंतुक अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कमेंट्री नियाज़ अहमद, प्रवीण श्रीवास्तव व मेराज अहमद द्वारा किया गया। स्कोर कार्ड की जिम्मेदारी वीआईपी बाबू सर्वज्ञ मणि त्रिपाठी नें संभाला।

error: Content is protected !!