तेज रफ्तार बोलेरो नें मोटरसाइकिल सवार को मारा जोरदार टक्कर, गंभीरावस्था में घायल युवक को प्रधान प्रतिनिधि नें पहुंचाया अस्पताल

अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता महादेवा बस्ती

जनपद के मुंडेरवा थाना अंतर्गत लालगंज-मुंडेरवा मार्ग पर मंगलवार को तेज रफ्तार बोलेरो नें मोटरसाइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंडेरवा थाना क्षेत्र के खड़ौहा ग्राम निवासी सिकंदर चौधरी 32 पुत्र ओमकार चौधरी अपनी प्लैटिना मोटरसाइकिल से महादेवा बाजार से घर जा रहा था। वह अभी पिपरा ग्राम के मोड़ के पास पहुंचा था कि मुंडेरवा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो संख्या यूपी 81ए डब्ल्यू 0468 नें उसे जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गया।

इसी दौरान मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रंजीत उपाध्याय द्वारा उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी पहुंचाया गया। जहां पर उसकी हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सक नें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। परिजनों के मुताबिक युवक का पैर टूटने के साथ-साथ अन्य गंभीर चोटें आई हैं।

error: Content is protected !!