मां गई थी बनकटी बाजार, इधर घर पर फांसी के फंदे पर झूलती हुई मिली बेटी

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती

जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत सूर्य नगर भरवलिया ग्राम में मंगलवार की शाम को एक किशोरी का शव दुपट्टे के सहारे कमरे में लटका हुआ प्राप्त हुआ। घटना की सूचना पर मौके पर थानाध्यक्ष लालगंज संजय कुमार सहित फॉरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अंजलि 15 पुत्री नरोत्तम, जो की पूर्व माध्यमिक विद्यालय बनकटी में कक्षा 6 की छात्रा थी। ग्रामीणों के मुताबिक मंगलवार को उसकी मां राजपती देवी बनकटी में लगने वाले साप्ताहिक बाजार में सब्जी खरीदने गई हुई थी और जब वह वापस घर लौटी और कमरे का दरवाजा खोला तो पुत्री को दुपट्टे के सहारे फंदे से लटका हुआ पाया। राजपती द्वारा शोर मचाने पर आसपास मौजूद लोगों द्वारा तत्काल थानाध्यक्ष लालगंज को सूचना दिया गया।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गई और इसी दौरान फॉरेंसिक टीम द्वारा कमरे में विधिवत छानबीन किया गया। ग्रामीणों के मुताबिक मृतका किशोरी के पिता नरोत्तम और भाई संदीप रोजी रोजगार के सिलसिले में मुंबई रहते हैं। घर पर मां और किशोरी रहती थी, बड़ी पुत्री गुड़िया का विवाह हो चुका है। फिलहाल पुलिस उक्त मामले में विधिवत छानबीन कर रही है।

error: Content is protected !!