गन्ना लदा हुआ ट्राला अनियंत्रित होकर पलटा, बाल-बाल बचा चालक

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती

जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत बनकटी-पक्कवा मार्ग पर मंगलवार को चित्राखोर ग्राम के निकट गन्ना लदा हुआ ट्राला, अनियंत्रित होकर पलट गया। उक्त दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गन्ना क्रय केंद्र कराहपीठिया से ओवरलोड गन्ना लादकर मुंडेरवा शुगर मिल जा रहा ट्राला चित्राखोर ग्राम के निकट पुलिया पर अनियंत्रित होकर पलट गया। उक्त दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक बाल-बाल बच गया एवं काफी देर तक यातायात बाधित रहा।

error: Content is protected !!