स्वामी विवेकानंद जी के विचार वर्तमान समय में भी प्रासंगिक: जगदीश प्रसाद शुक्ल

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती

स्थानीय चंद्रगुप्त मौर्य प्रभावंश महिला महाविद्यालय मथौली में युवा सप्ताह का समापन किया गया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश प्रसाद शुक्ल नें मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद जी का महानतम संदेश वर्तमान परिप्रेक्ष्य में और अधिक प्रासंगिक है। स्वामी जी की परिकल्पना थी कि भारत विश्व गुरु बनें, इसके लिए उन्होंने बसुधैव कुटुंबकम् की भावना पर कार्य करते हुए, उनके द्वारा दिया गया अमेरिका में भाषण आज भी लोगों के अंत:स्थल में विराजमान है। मात्र 32 वर्षीय युवा संन्यासी द्वारा विश्व पटल पर भारत की सामाजिक-समरसता एवं संरचना को इस प्रकार रेखांकित किया कि संपूर्ण विश्व की अधिकतम युवा पीढ़ी उनकी अनुवाई बनने के लिए उत्सुक हो चली।

इस दौरान कार्यक्रम में पधारे हुए आगंतुकों के प्रति आभार ज्ञापन महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ.अनिल कुमार मौर्य द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त सेवानिवृत शिक्षक वंशराज मौर्य, वरिष्ठ पत्रकार डॉ.अजीत मणि त्रिपाठी, राम तेज पाल, अर्जुन उपाध्याय, देवेंद्र तिवारी,राजू मौर्य, अखंड पाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!