दादी के ब्रह्मभोज का कार्ड बांटकर घर लौट रहे युवक के बाइक की आमने-सामने हुई टक्कर,अस्पताल ले जाते समय हुई मौत,दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल, परिजन हुए बदहवास

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के गौर थाना अंतर्गत टिनिच चौराहे के बुद्ध बाजार में गुरुवार की देर रात हुए एक भयानक हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें से एक की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक जिला अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मदनपुरा ग्राम निवासी आदित्य पांडेय 24 पुत्र वीरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ बब्बू पांडेय अपने मोटरसाइकिल से घर पर शनिवार को आयोजित होने वाले अपनी दादी के ब्रह्मभोज का कार्ड बांटकर लौट रहे थे। वह अभी टिनिच चौराहे की बुद्ध बाजार में पहुंचे थे, कि सामने से आ रहे ग्राम सांड़ी कल्प, थाना गौर निवासी मोहित अग्रहरि उर्फ नाटे 36 की बाइक से आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गया। जिससे दोनों बाइक सवार मौके पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंचे चौकी प्रभारी टिनिच श्रीहरि राय नें दोनों घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल भेजवाया। जिसमें से अस्पताल ले जाते समय आदित्य पांडेय की रास्ते में ही मौत हो गई। मौत की खबर गांव में पहुंचते ही परिजन बदहवास हो गए। सूचना के अनुसार आज ही मृतक के दादी का क्षौरकर्म हुआ था और शनिवार को उनका ब्रह्मभोज आयोजित था।

युवक की मौत से बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग उनके घर पहुंचकर दिलासा दिलाया और हर कोई उस घड़ी को कोस रहा था, कि जिसने परिवार को यह दिन देखने के लिए मजबूर कर दिया। फिलहाल दूसरे युवक का जिला अस्पताल में गंभीरावस्था में इलाज चल रहा है। युवक की मौत के सूचना पर स्थानीय पुलिस शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गई।

error: Content is protected !!