अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के हर्रैया थाना अंतर्गत हरैया कस्बे के विशाल नर्सिंग होम के सामने रविवार की देर रात करीब सवा आठ बजे फोरलेन पर रफ्तार का कहर देखने को मिला।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गोरखपुर से अयोध्या की तरफ जा रहे ट्रेलर का अचानक टायर फटने से अनियंत्रित होकर दूसरी लेन में चला गया, जहां पर उसकी अयोध्या से गोरखपुर की तरफ आ रहे डंपर से आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए और केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में दो व्यक्ति ट्रक के चक्के के नीचे दब गए, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हर्रैया में भर्ती कराया गया है, जबकि दो अन्य घायलों का इलाज विशाल नर्सिंग होम में चल रहा है। दो घायलों की पहचान मध्यप्रदेश निवासी चालक श्रीराम प्रजापति व क्लीनर नीतू प्रजापति के रूप में हुई है। समाचार लिखे जाने तक मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
घटना की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर हर्रैया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और राहत और बचाव कार्य शुरू कराया। क्षेत्राधिकारी स्वर्णिमा सिंह ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।


