अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
यूपीकान द्वारा आयोजित एक जिला एक उत्पाद प्रशिक्षण कार्यक्रम के पांचवें दिन प्रशिक्षुओं द्वारा गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन मिश्रौलिया स्टेट स्थित केपीएस ग्रुप आफ इंस्टिट्यूशन के प्रांगण में किया गया। गणेश उत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में गणपति बप्पा मोरया के नारे से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया तथा उपस्थित लोगों ने कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की।
कार्यक्रम गणेश वंदना से प्रारंभ होकर विशेष प्रसाद मोदक के वितरण के साथ समाप्त हुआ। केपीएस ग्रुप आफ इंस्टिट्यूशन के डायरेक्टर डा. अजीत प्रताप सिंह नें यूपीकान के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यूपीकान एक ऐसी संस्था है जो अपने प्रशिक्षुओं को संस्कार के साथ भावी भविष्य में जीवन जीने की कला को सिखाती है। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि फर्नीचर के प्रसिद्ध व्यापारी व शिल्प गुरु रमेश सिंह नें प्रशिक्षुओं से अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि प्रशिक्षण एक माध्यम है जिसके द्वारा हम अपनी मंजिल को प्राप्त कर सकते हैं।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संध्या सिंह, आनंद मिश्रा, महिमा, राकेश विशेष रूप से मौजूद रहे।