अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
नटवरलाल की भले ही मृत्यु हो चुकी हो, लेकिन उसकी औलादें आज भी अपराध जगत में अपना काम कर रही हैं। ताजा मामला बागपत जनपद का है, जहां के खेकड़ा थाना क्षेत्र में बोलोरो सवार बदमाशों नें खुद को डीएसओ (जिला पूर्ति अधिकारी) बताकर कैंटर में भरे हुए पच्चासी की संख्या में गैस सिलेंडर लूट लिए।
मामले की जानकारी होने पर पुलिस नें कई जगहों पर दबिश दिया, जिसमें बुधवार को एक आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है। गिरफ्तार आरोपी सतीश दिल्ली का निवासी बताया जा रहा है, उसके तीन साथी अभी भी फरार बताये जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार लूट की वारदात का मास्टरमाइंड अभी भी फरार है, तथा उसकी तलाश जारी है। पुलिस नें मामले में छानबीन करते हुए अपराधियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है, साथ ही उनके केस हिस्ट्री भी खंगाली जा रही है।
क्षेत्राधिकारी प्रीता सिंह के अनुसार दिनदहाड़े एलपीजी सिलेंडरों के लूट की घटना का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, शेष अन्य को जल्दी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से लूटे गए गैस सिलेंडरों के साथ-साथ एक बोलेरो पिकअप बरामद किया गया है।