अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
पिछले सप्ताह ही स्थानांतरण पर विकास खंड बहादुरपुर का चार्ज लेने वाले नवागत खंड विकास अधिकारी गणेश दत्त शुक्ल के तानाशाही रवैए के कारण विकास खंड के ग्राम प्रधानों नें गुरुवार की दोपहर ब्लाक मुख्यालय पर ताला जड़कर बीडीओ को हटाने के लिए जमकर नारेबाजी किया।
प्रधानों का आरोप है कि खंड विकास अधिकारी की कार्य प्रणाली तानाशाह के रूप में है। प्रधानों का कहना है कि अगर उनकी सुनवाई नहीं होती है तो वह आंदोलन को और तेज करेंगे। बीडीओ को हटाने को लेकर प्रधानों नें अधिकारियों से मांग किया है।