समोसे में निकला मेंढक की टांग, दुकानदार हुआ गिरफ्तार

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

अगर आप बाहरी चटपटे चीजें खाने के शौकीन हैं, तो कृपया ध्यान रखें आपके स्वाद के साथ यह तथाकथित दुकानदार कुछ भी कर सकते हैं। पूरा मामला गाजियाबाद का है जहां पर बीकानेर स्वीट्स की दुकान से लिए गए समोसे में मेंढक की टांग निकली है।‌ समोसा खरीदने वाला ग्राहक जब आधा समोसा खाया तो उसमें से मेढ़क का पैर स्पष्ट रूप से दिखाई दिया, उक्त ग्राहक नें समोसे में से मेढ़क की टांग निकलने की शिकायत दुकानदार से किया तो दुकानदार इस विषय में आनाकानी करने लगा।

घटना की सूचना उसनें डायल 112 एवं स्थानीय पुलिस को दिया, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस नें आरोपी दुकानदार को पकड़कर थाने ले गई। उक्त वीडियो वायरल होने पर गाजियाबाद के लोगों में बीकानेर स्वीट्स के खिलाफ काफी आक्रोश व्याप्त है। समोसा खरीदने वाले दोनों ग्राहक काफी देर तक दुकान पर हंगामा करते रहे, लेकिन दुकानदार नें इस विषय में बहुत रुचि नहीं दिखाया।

error: Content is protected !!