अजीत पार्थ न्यूज संवाद बस्ती
जनपद के दुबौलिया थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत मसहा के राजस्व ग्राम भिखरिया में गुरुवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें दो किसानों की मौके पर ही मौत हो गई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त ग्राम निवासी दो किसान सुबह-सुबह अपने खेत में कार्य करने के लिए गए हुए थे, इसी दौरान 33/11 केवी पावर हाउस एकडेंगवा से सप्लाई हो रहे विद्युत का भिखरिया ग्राम में ग्यारह हजार वोल्टेज का करंट खंभे में उतर जाने से खेत में पहले घुसे किसान को अपने चपेट में ले लिया, उन्हें तड़पता हुआ देखकर मौके पर मौजूद दूसरे किसान उन्हें बचाने के लिए खेत में उतरे इसी दौरान वह भी करंट की चपेट में आ गए जिससे दोनों लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
सूचना के अनुसार उक्त ग्राम निवासी किशन लाल 64 पुत्र राम दुलारे एवं भलाई यादव 42 पुत्र राम अचल खेत में काम करने के लिए गए हुए थे तभी उनकी करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। उक्त घटना से आक्रोशित पीड़ित परिजनों नें बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिवार के सदस्यों की असामयिक मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। करंट से दो लोगों की मौत से पूरे ग्राम में कोहराम मच गया है।