बस्ती
जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत कुदरहा चौकी क्षेत्र में कुदरहा पेट्रोल पम्प के सामने बुधवार को एक बाइक सवार युवक ट्रक के चपेट में आ गया जिससे बाइक पर बैठी हुई महिला समेत युवक ट्रक के चपेट मे आ गया और महिला गंभीर रुप से घायल हो गयी। दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगो द्वारा घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों नें महिला को जिला अस्पताल बस्ती के लिए रेफर कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दुबौलिया थाना अंतर्गत धरमू पुर ग्राम निवासी श्याम कुमार पुत्र बुधि राम अपनी मां उर्मिला देवी का दवा कराने संतकबीरनगर जनपद के दुल्हा पार में जा रहे थे अभी वह कुदरहा पेट्रोल पम्प के पास पहुंचे ही थे कि कुदरहा की तरफ जा रही ट्रक अचानक पेट्रोल पम्प पर मोड़ दिया जिसके चपेट में दोनों आ गए और उर्मिला देवी ट्रक के नीचे चली गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी। जिला अस्पताल में भी महिला की स्थिति अधिक खराब होने उसे बाबा राघव दास मेडिकल कालेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया है।