अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
जिंदगी नें ऐसा खेल खेला कि आईपीएस की ट्रेनिंग करने के बाद पहले तैनाती स्थल पर ज्वाइन करने जा रहे आईपीएस अधिकारी की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कर्नाटक राज्य के हासन जनपद में अपनी पहली पोस्टिंग लेने जा रहे 26 वर्षीय आईपीएस अधिकारी हर्षवर्धन की सड़क हादसे में मौत हो गई है। हर्षवर्धन कर्नाटक कैडर के 2023 बैच के आईपीएस अधिकारी थे।
मृतक आईपीएस अधिकारी बिहार प्रदेश के सहरसा जनपद के निवासी थे। हर्षवर्धन कर्नाटक के हासन जनपद में अपनी पहली तैनाती स्थल पर जॉइन करने जा रहे थे। इसी दौरान उक्त हादसा हुआ है। पुलिस के अनुसार हर्षवर्धन कर्नाटक कैडर के 2023 बैच के आईपीएस अधिकारी थे।
परिजनों के अनुसार हर्षवर्धन पढ़ाई में पहले से ही होनहार थे। उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण किया था। हर्षवर्धन नें इंजीनियरिंग की डिग्री लिया था, किंतु इंजीनियरिंग करने के बाद 2022-23 में उन्होंने यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण किया था।
मृतक हर्षवर्धन के पिता की नौकरी मध्यप्रदेश में थी इसलिए वह वहीं पर शिफ्ट हो गए थे। जानकारी के मुताबिक उक्त दुर्घटना रविवार की शाम को हुई है। सूचना के अनुसार हासन तालुक के किट्टाने के निकट पुलिस वाहन का टायर फट गया, उसके बाद चालक नें नियंत्रण खो दिया और वाहन सड़क किनारे एक मकान और पेड़ से टकरा गया।
परिजनों के अनुसार आईपीएस अधिकारी नें हाल ही में मैसूर स्थित कर्नाटक पुलिस एकेडमी में अपनी चार हफ्ते की ट्रेनिंग पूरी किया था। उन्होंने बताया कि उनके पिता मध्यप्रदेश में उप-मंडल अधिकारी हैं। हर्षवर्धन के सिर में काफी गंभीर चोटें आई थीं और इलाज के लिए उनको अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उनकी मौत हो गई। वहीं ड्राइवर को मामूली चोटें आई हैं। उन्हें हासन जिले में बतौर एएसपी के तौर पर नियुक्ति मिली थी।