कुआनो नदी के बन्धे में बनें मांद से रोज निकल रहे हैं अजगर, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता कुदरहा बस्ती

जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत ग्राम कोप के सटे कुआनो नदी के बंधे पर आए दिन अजगर निकलते रहते हैं। ग्रामीण रोशनी गौतम, कौशल कुमार, विनय, जितेंद्र, साहिल व आकाश के अनुसार उक्त अजगरों की लंबाई काफी बड़ा है।

सोमवार को सुरेंद्र के घर के सामने बंधे के पास अजगर निकला हुआ था। ग्रामीण मौके पर पहुंचे तब तक अजगर मांद में घुस गया। उल्लेखनीय है कि इस साल कुआनो नदी में भयंकर बाढ़ आई हुई थी जिसके कारण कई जानवर नदी में बह कर आ गए थे।

उक्त अजगरों का कुनबा बंधे पर बड़ी संख्या में बने हुए मांदो में निवास कर रहे हैं। ग्रामीणों नें प्रशासन से मांग किया है कि उक्त अजगरों को पकड़वाकर रिहायशी क्षेत्र से दूर भेजा जाए, अन्यथा भविष्य में कोई अनहोनी हो सकती है।

error: Content is protected !!