स्कूटी से कॉलेज जा रही दो सगी बहनों को अनियंत्रित कार नें मारा टक्कर, बड़ी बहन की हुई मौत, छोटी गंभीर रूप से घायल

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के पैकोलिया थाना अंतर्गत भिटिया बभनान मार्ग पर सोमवार की सुबह रामापुर ग्राम के निकट स्कूटी से कॉलेज में पढ़ने जा रही दो सगी बहनों को तेज रफ्तार अनियंत्रित कार नें जोरदार टक्कर मार दिया। उक्त हादसे में बड़ी बहन की मौत हो गई, जबकि छोटी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गौर ग्राम निवासी रोली यादव 21 व रूबी यादव 20 पुत्री हीरालाल यादव स्कूटी से गोंडा जनपद के मसकनवां स्थित एक डिग्री कॉलेज में बीएससी की पढ़ाई कर रही हैं। सोमवार की सुबह दोनों बहनें स्कूटी द्वारा अपने कालेज जा रही थीं, यह लोग अभी रामापुर ग्राम के निकट पहुंची थीं कि तेज रफ्तार अनियंत्रित कार नें उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे दोनों बहनें सड़क पर गिरकर घायल हो गईं।

मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों द्वारा घायल बहनों को जिला अस्पताल भेजवाया गया, लेकिन रास्ते में ही बड़ी बहन रोली यादव की मौत हो गई तथा गंभीर रूप से घायल रूबी यादव का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी बभनान अनंत मिश्रा नें मामले की पड़ताल किया, चूंकि घटनास्थल पैकौलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने के कारण स्थानीय पुलिस को दुर्घटना की सूचना दे दी गई, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घर की युवा पुत्री की मौत से माता-पिता सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

error: Content is protected !!