शटडाउन के बाद अचानक आई बिजली, प्राइवेट लाइनमैन खंभे से गिरा, अस्पताल ले जाते समय हुई मौत

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

शटडाउन के बाद भी अचानक बिजली आ जाने की वजह से प्राइवेट लाइनमैन की मौत हो गई। उक्त पूरा मामला सिद्धार्थनगर जनपद का है। जहां पर खैरटिया फीडर पर काम करने वाला प्राइवेट लाइनमैन मोहम्मद उमर 27 पुत्र शौकत निवासी ग्राम असनार, थाना शिवनगर अपने गांव में ही शनिवार को खंभे पर चढ़कर बिजली ठीक कर रहा था, जिसके लिए शटडाउन लिया गया था, इसी बीच अचानक विद्युत आपूर्ति बहाल हो गई और मोहम्मद उमर खंभे पर से पुल के नीचे गिर गया।

मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों नें आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिलौली मिठवल पहुंचाया, जहां पर उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों नें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल ले जाते समय उक्त प्राइवेट लाइनमैन की मौत हो गई।

error: Content is protected !!