अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
जनपद संत कबीर नगर के कोतवाली थाना अंतर्गत नौरंगिया ग्राम में बुधवार की सुबह करीब सात बजे एक उन्नीस वर्षीया युवती का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला। घटना की सूचना मृतका की मां लहर देवी पत्नी राम किशुन द्वारा स्थानीय पुलिस को दिया गया।
सूचना पर मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खलीलाबाद नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम नें पहुंचकर मौके का मुआयना किया। युवती नें किन परिस्थितियों में आत्महत्या किया इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है।