अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी अयोध्या
भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर अयोध्या को योगी सरकार नें एक और तोहफा दिया है। राज्य स्मार्ट सिटी योजना के अन्तर्गत 3 करोड़ 80 लाख रुपये से तैयार शीशे की भूल भुलैया का उद्घाटन महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, अयोध्या विधायक वेदप्रकाश गुप्ता व नगर आयुक्त संतोष शर्मा नें किया। उक्त सीता माता खोज भूल भुलैया राम पथ पर बेनीगंज जलकल कार्यालय पर बनाया गया है। जिसमें शीशे की भूल भुलैया, माता सीता की खोज की थीम पर आधारित है।
मिरर इमेज की भूल भुलैया,अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के मौके पर प्रति वर्ष श्रद्धालुओं के लिए यह नि:शुल्क खुला रहेगा। बाकी दिन 25 रुपये प्रति व्यक्ति,10 वर्ष तक के बच्चों को निःशुल्क प्रवेश के साथ, स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए 15 रुपये, विद्यालय समूह में बुकिंग के माध्यम से 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी, दुनिया भर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए उक्त मिरर थीम भूल भुलैया आकर्षण का केंद्र होगा।