अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता महादेवा बस्ती
जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत महादेवा चौराहे पर बस्ती महुली मार्ग पर पुलिस चौकी से महज कुछ दूरी पर पुरानी रंजिश को लेकर आरडीएस पब्लिक स्कूल गायघाट के प्रबंधक पर अज्ञात लोगो द्वारा हमला कर दिया गया। जिससे उनकी स्विफ्ट कार क्षतिग्रस्त हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम करीब पौने छः बजे महेंद्र यादव पुत्र राम सुरेश निवासी ग्राम अमरडोभा, थाना मुंडेरवा, बस्ती महादेवा चौराहे पर आए हुए थे, इसी बीच पुरानी रंजिश को लेकर कुछ अज्ञात लोगों द्वारा उनकी कार पर हमला कर दिया गया। जिससे उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई। उक्त घटना की सूचना पाकर महेंद्र के परिजन एवं गांव के करीब तीन दर्जन से अधिक लोग प्रतिशोध के संदेह मे आकर महादेवा चौराहे पर स्थित आशू शर्मा पुत्र राधेश्याम के दुकान पर चढ़कर तोड़फोड़ करने लगे। जिससे आशू शर्मा के दुकान में काफी नुकसान हो गया।
चौराहे पर मारपीट की जानकारी होने पर चौकी प्रभारी दुर्गा प्रसाद पाण्डेय मौके पर पहुंचे और दुकान में तोड़फोड़ कर रहे एक युवक सोनू कुमार को हिरासत में ले लिया। इस दौरान चौराहे पर अराजकता को देखते हुए थानाध्यक्ष लालगंज सुनील कुमार गौड़ द्वारा महसो एवं लालगंज चौकी इंचार्ज को भी मौके पर बुला लिया गया। मारपीट एवं तोड़ फोड़ के दौरान हिम्मत का परिचय देते हुए चौकी इंचार्ज महादेवा द्वारा भीड़ में से तोड़ फोड़ कर रहे एक युवक को पकड़ लिया गया, जिसकी चौराहे पर खूब चर्चा है। सूत्रों के अनुसार आशनाई के चक्कर में उक्त मारपीट हुई है, प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक कुछ माह पूर्व दोनों पक्षों में महादेवा-लालगंज मार्ग पर मारपीट हो चुकी है, जिसमें भी प्रबंधक की ही पिटाई हुई थी।