घर से गायब अधेड़ का पुलिया के निकट मिला शव

अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता कुदरहा बस्ती

जनपद के कलवारी थाना अंतर्गत गंगऊपुर ग्राम निवासी एक अधेड़ का शव गांव के दक्षिण भंगुरा मार्ग पर पुलिया के निकट रविवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे प्राप्त हुआ।
सूचना पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष कलवारी जनार्दन प्रसाद नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार श्यामलाल राजभर 50 पुत्र रामधनी शनिवार के दिन से गायब थे। पुत्र हेमंत के अनुसार वह शराब पीने के आदी थे और उसी के चक्कर में दिन भर गायब रहा करते थे। शनिवार को परिजनों नें उनकी तलाश किया लेकिन वह नहीं मिले और रविवार की सुबह उनका शव प्राप्त हुआ।

error: Content is protected !!