अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता कुदरहा बस्ती
जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत एक ग्राम निवासी छात्रा सोमवार की शाम लालगंज बाजार स्थित इंटर कालेज से पढ़कर घर वापस लौट रही थी कि कोप-सिसई पंडित मार्ग पर एक युवक द्वारा सरसों के खेत में उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया गया, जिससे वह बेहोश हो गई। मौके पर छात्रा की साइकिल और स्कूल बैग के साथ सरसों के खेत में आपत्तिजनक सामग्री मिलने पर ग्रामीणों नें छात्रा की दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताया था, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया था।
सूचना के अनुसार पीड़िता छात्रा के होश में आने के बाद वह आरोपी के घर पहुंच गई, जहां पर आरोपी के माता-पिता नें उसे मारपीट कर भगा दिया था। रास्ते के किनारे किशोरी का बस्ता एवं साइकिल पड़े होने पर परिजनों नें घटना की सूचना लालगंज पुलिस को दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष लालगंज सुनील कुमार गौड़ एवं चौकी प्रभारी लालगंज नें ग्रामीणों के साथ पीड़िता किशोरी का तलाशी अभियान चलाया। कई घंटे की तलाशी के बाद दुष्कर्म पीड़िता बदहवास अवस्था में कुआनो नदी के बंधे पर पुलिस द्वारा भोर में करीब साढ़े तीन बजे बरामद की गई।
पुलिस को दिए तहरीर में पीड़िता के पिता नें आरोप लगाया है कि उसकी 17 वर्षीया पुत्री द्वारिका प्रसाद इंटर कालेज लालगंज बाजार में पढ़ने के बाद सोमवार की शाम करीब साढ़े चार से पांच बजे के बीच घर वापस लौट रही थी कि कोप-सिसई पंडित मार्ग पर सरसों के खेत में कोप ग्राम निवासी एक युवक नें उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया गया, जिससे उनकी पुत्री बेहोश हो गई, होश में आने के बाद वह शिकायत लेकर आरोपी युवक के घर पहुंच गई, जहां पर आरोपी के माता-पिता नें उसको मारकर भगा दिया। इसके बाद वह बदहवासी की हालत में आत्महत्या करने हेतु कुआनो नदी के बंधे पर पहुंच गई।
तहरीर के आधार पर पुलिस नें मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची क्षेत्राधिकारी रुधौली स्वर्णिमा सिंह नें घटना की तफ्सील से जानकारी लिया।