शिक्षा एवं संस्कार के माध्यम से समाज में विशिष्ट भूमिका का निर्वहन कर सकती हैं बेटियां: जगदीश शुक्ल

अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता बनकटी बस्ती

स्थानीय ब्लाक संसाधन केंद्र के प्रांगण में चंद्रगुप्त मौर्य प्रभावंश महिला पीजी कालेज मथौली बनकटी द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के सात दिवसीय शिविर का समापन समारोह मंगलवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता एवं समाजसेवी जगदीश प्रसाद शुक्ल नें मां सरस्वती के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित एवं माल्यार्पण कर किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित स्वयंसेविकाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गुरुजनों द्वारा प्राप्त शिक्षा एवं संस्कार से आप सभी सम्पूर्ण विश्व में अपने माता-पिता सहित राष्ट्र का नाम रोशन करें। भारत पुनः विश्वगुरु बने इसके लिए सभी को आगे आना होगा। विद्यालय ही शिक्षा एवं संस्कार की सबसे विशिष्ट इकाई होता है। राष्ट्रधर्म दुनिया का सबसे बड़ा धर्म होता है, राष्ट्रीय सेवा योजना में प्राप्त अनुशासन एवं स्वावलंबन के बदौलत हम राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकते हैं।

समारोह को संबोधित करते हुए बतौर विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी बनकटी अरुण कुमार यादव नें कहा कि त्याग और तपस्या के द्वारा ही महात्मा बना जा सकता है। स्वतंत्रता आंदोलन में गांधी जी अपने त्याग और तपस्या के कारण महात्मा कहलाए। राष्ट्रीय सेवा योजना आदर्श नागरिक तैयार करने की महत्वपूर्ण ईकाई है।

कार्यक्रम को अजीत पार्थ न्यूज समाचार पत्र के संपादक डॉ.अजीत मणि त्रिपाठी, महाविद्यालय की निदेशक नीलम मौर्या, सुनील कुमार गौतम एवं राकेश मिश्र राही नें संबोधित किया।

इस दौरान महाविद्यालय की छात्राओं नें सरस्वती वंदना, स्वागत गीत के साथ छात्रा सलोनी उपाध्याय नें निर्गुण गीत सुनाकर सभी को भाव विभोर कर दिया।

कार्यक्रम में पधारे हुए आगंतुकों के प्रति आभार ज्ञापन महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ.अनिल कुमार मौर्य द्वारा किया गया।

इस दौरान प्रमुख रूप से महाविद्यालय के संस्थापक वंशराज मौर्य, प्राचार्य डॉ.अनीता मौर्य, सरोज मौर्या, श्रृंखला पाल, ज्योति पाल,टीएसी सदस्य अर्जुन उपाध्याय, विजय यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!