अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता बनकटी बस्ती
जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत थाल्हापार ग्राम के निकट मंगलवार की शाम करीब सात बजे गन्ना लदा हुआ ट्राला असंतुलित होकर मोटरसाइकिल सवार के ऊपर पलट गया, जिससे बाइक गन्ने के नीचे दब गई और बाइक चालक किसी तरीके से भागकर अपनी जान बचाई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्लौर नगरा गन्ना क्रय केंद्र से एक ट्रैक्टर-ट्राला गन्ना लादकर मुंडेरवा चीनी मिल जा रहा था, वह अभी थाल्हापार ग्राम के निकट पहुंचा था कि अचानक ट्राला असंतुलित होकर पलटने लगा, इसी बीच मुंडेरवा थाना क्षेत्र के बरहुआ ग्राम निवासी रामचंद्र पुत्र सीताराम अपनी प्लैटिना मोटरसाइकिल से हल्लौर नगरा ग्राम की तरफ जा रहा था कि वह पलट रहे ट्राले के चपेट में आ गया और उसकी बाइक गन्ने के नीचे पूरी तरह से दब गई और बाइक सवार रामचंद्र किसी तरीके से भागकर अपनी जान बचाया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मौके पर बड़ा हादसा होने से टल गया, क्योंकि ट्राला का चारो पहिया ऊपर की तरफ हो गया है।