अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
महाकुम्भ 2025 में दिनांक 12 फरवरी 2025 को माघी पूर्णिमा स्नान के दृष्टिगत सुगम व सकुशल यातायात व्यवस्था संचालन हेतु मेला क्षेत्र से कल्पवासियों के वापसी हेतु निम्न मार्ग का निर्धारण एवं व्यवस्थापन किया गया है, जिसका विवरण निम्नवत है :-
1. कल्पवासियों को अपने गंतव्य वापस जाने के लिए दिनांक 12. 02.2025 को श्रद्धालुओ के सकुशल स्नानोपरांत वापसी के पश्चात् ही उनके वाहनों को मेला क्षेत्र में शिविर तक प्रवेश दिया जाएगा। इसके पूर्व आगमन करने वाले वाहनो को पार्किंग क्षेत्र में पार्क करना अनिवार्य होगा।
2. कल्पवासियों के वाहनों में अधिकतम ट्रैक्टर से लेकर छोटे वाहनों का ही प्रवेश अनुमन्य होगा।
लखनऊ, अयोध्या, प्रतापगढ़, कानपुर (कोखराज से NIH-2 होकर डायवर्जन) मार्ग
आने का मार्ग- मलाक हरहर से स्टील ब्रिज फाफामऊ से मजार चौराहा से सलोरी ब्रिज से रिवरफ्रंट से बांए मुड़कर अनन्त माधव मार्ग पीपा पुल संख्या 20 पारकर संगम लोवर मार्ग से मेला क्षेत्र के सेक्टर 18-11 तक जा सकेंगे ।
जाने का मार्ग- मेला क्षेत्र सेक्टर 11-18 से पीपापुल संख्या 18 भारद्वाज मार्ग पारकर रिवरफ्रंट से सलोरी ब्रिज से मजार चौराहा से चन्द्रशेखर आजाद सेतु से होकर अपने गन्तव्य को वापस जायेंगे।
कौशाम्बी मार्ग
आने का मार्ग- कानपुर हाईवे से होते हुए हाईकोर्ट ओवर ब्रिज से मजार चौराहा होते हुए सलोरी ब्रिज से रिवरफ्रंट से बाये मुड़कर अनन्त माधव मार्ग पीपापुल संख्या 20 पारकर संगम लोवर मार्ग से मेला क्षेत्र के सेक्टर 18-11 तक जा सकेंगे |
जाने का मार्ग- मेला क्षेत्र सेक्टर 11-18 से पीपापुल संख्या 18 भारद्वाज मार्ग पारकर रिवरफ्रंट से सलोरी ब्रिज से मजार चौराहा से हाईकोर्ट ओवर ब्रिज पारकर अपने गन्तव्य को वापस जायेंगें।
जौनपुर मार्ग
आने का मार्ग- सहसों से दाहिने मुड़कर थरवई से गारा पुर रोड होते हुए हेतापट्टी मार्ग से दाहिने मेला क्षेत्र में प्रवेश करते हुए संगम लोवर मार्ग से मेला क्षेत्र के सेक्टर 18-11 तक जा सकेंगे ।
जाने का मार्ग- मेला क्षेत्र सेक्टर 11-18 से मुक्ति मार्ग होते हुए समया माई मार्ग से समया माई पार्किंग से गारापुर रोड से अंटा चौराहा से भैरव कुंआ से सहसों चौराहा से सहसों से होकर अपने गन्तव्य को वापस जायेंगें।
वाराणसी मार्ग
आने का मार्ग– वाराणसी से आने वाले कल्पवासियों के वाहन हबुसा मोड़ से मोड़कर सहसों होते हुए थरवई गारापुर से बॉये गारापुर मार्ग पर लाकर हेतापट्टी मार्ग से दाहिने मेला क्षेत्र में प्रवेश करते हुए संगम लोवर मार्ग से मेला क्षेत्र के सेक्टर 18-11 तक जा सकेंगे।
जाने का मार्ग- मेला क्षेत्र सेक्टर 11-18 से संगम लोवर मार्ग से ओल्ड जीटी मार्ग होते हुए अन्दावा चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य को वापस जायेंगें।
मिर्जापुर-रींवा मार्ग
आने का मार्ग- लेप्रोसी चौराहा से न्यू यमुना ब्रिज से शास्त्री सेतु से कटका तिराहा से यू-टर्न लेकर ओल्ड जीटी मार्ग से मेला क्षेत्र में प्रवेश कर मुक्ति मार्ग होते हुए मेला क्षेत्र के सेक्टर 18-11 तक जा सकेंगे ।
जाने का मार्ग– मेला क्षेत्र सेक्टर 11-18 से संगम लोवर मार्ग से ओल्ड जीटी मार्ग होते कटका तिराहा से शास्त्री सेतु से न्यू यमुना ब्रिज से लेप्रोसी चौराहा से अपने गन्तव्य को वापस जायेंगें।