∆∆•• सरसों के खेत में मिला छात्रा की साइकिल और स्कूल बैग
∆∆•• घटनास्थल पर मिले आपत्तिजनक सामग्री, ग्रामीण कर रहे हैं गन्ने के खेत में छात्रा की तलाश
अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता कुदरहा बस्ती
जनपद के लालगंज थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम को एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। सूचना के अनुसार उक्त थाना क्षेत्र के सिसई पंडित ग्राम निवासी हाईस्कूल की एक छात्रा का साइकिल एवं स्कूल बैग पड़ोसी ग्राम कोप के सीवान में सरसों के खेत में शाम करीब पांच बजे पाया गया। ग्रामीणों के अनुसार मौके पर गर्भ निरोधक संबंधित आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद हुईं हैं, किंतु छात्रा उक्त स्थान पर नहीं मिली। घटना की सूचना परिजनों द्वारा पुलिस को दिया गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष लालगंज सुनील कुमार गौड़ एवं चौकी प्रभारी लालगंज नें घटनास्थल का मुआयना किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिसई पंडित ग्राम निवासी एक सत्रह वर्षीया किशोरी द्वारिका प्रसाद चौधरी इंटर कालेज लालगंज में हाईस्कूल की छात्रा है। वह प्रत्येक दिन विद्यालय में साढ़े तीन बजे छुट्टी होने के बाद लालगंज कस्बे में स्थित एक कोचिंग सेंटर में पांच बजे तक कोचिंग पढ़ती थी। सोमवार की शाम को किशोरी के घर न पहुंचने पर परिजन उसकी तलाश करने लगे। उक्त लोग ढ़ूढ़ते हुए कोप ग्राम के सीवान के पास पहुंचे तो सरसों के एक खेत में छात्रा की साइकिल, स्कूल बैग मौके पर मिला और सरसों के पेड़ टूटे हुए मिले तथा मौके पर छात्रा के साथ दरिंदगी के निशान देखे गए।
परिजनों नें पुलिस को कोप ग्राम निवासी कुछ संदिग्ध युवकों के नाम बताए हैं, जिन्होंने कुछ दिन पूर्व किशोरी को धमकी दिया था। सूचना के आधार पर पुलिस नें उक्त युवकों में से चार लोगों को पकड़कर थाने ले गई है। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक ग्रामीण गन्ने के खेत में छात्रा की तलाश कर रहे हैं।