तेज रफ्तार रोडवेज बस नें बाइक सवार युवकों को रौंदा, दो युवक गंभीर रूप से घायल

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 पर कप्तानगंज थाना अंतर्गत कप्तानगंज बाजार के नगर पंचायत चौराहे पर गुरुवार की शाम तेज रफ्तार अनियंत्रित रोडवेज बस नें बाइक सवार युवकों को जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे बाइक पर बैठे हुए तीनों युवक सड़क पर गिर गए और बाइक बस के पहिए के नीचे आ गई।

उक्त दुर्घटना में घायल विजयपाल सिंह पुत्र राधेश्याम निवासी दयलापुर, थाना कप्तानगंज एवं पालू पुत्र रामानंद निवासी ग्राम लोढ़वा, थाना कप्तानगंज, जिला बस्ती को आनन-फानन में मौके पर मौजूद लोगों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज पहुंचाया गया, जहां पर चिकित्सकों नें उनका प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीरावस्था में जिला अस्पताल बस्ती के लिए रेफर कर दिया। बाइक पर बैठा हुआ तीसरा युवक बाल-बाल बच गया। मौके पर मौजूद लोगों द्वारा बाइक पर चढ़े हुए बस को धक्का देकर पीछे कराया, उसके बाद आवागमन संचालित हुआ।

error: Content is protected !!