अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती
साथियों के साथ महाशिवरात्रि का मेला देखने गए किशोर को यह नहीं पता था कि यह उसकी जिंदगी का आखिरी मेला होगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लालगंज थाना अंतर्गत सजनाखोर (बनकटी ब्लाक चौराहा) निवासी संतोष कुमार 17 पुत्र सुनील कुमार गौड़ बुधवार को अपने साथियों के साथ बाइक पर बैठ कर संतकबीरनगर जनपद स्थित प्राचीन तामेश्वरनाथ मंदिर पर आयोजित महाशिवरात्रि का मेला देखने गया हुआ था। मेला देखने के पश्चात दोपहर करीब दो बजे वह घर के लिए लौट रहा था और अभी वह खलीलाबाद-धनघटा मार्ग पर भक्ता ग्राम के निकट पहुंचा था कि,अचानक तेज रफ्तार वाहन नें बाइक को जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे संतोष कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया, आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल संत कबीर नगर ले जाया गया।
जहां पर उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों नें बाबा राघव दास मेडिकल कालेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया, जहां पर इलाज के दौरान रात करीब बारह बजे उसकी मौत हो गई। मृतक किशोर अपने तीन भाईयों में सबसे बड़ा था। होनहार किशोर की असामयिक मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।