अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
एक सनकी युवक द्वारा शुक्रवार की सुबह करीब छः बजे एक ऐसी हिंसक गतिविधि किया गया कि पूरा गांव सदमे में है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गोरखपुर जनपद के झंगहा थाना अंतर्गत मोतीराम अड्डा के कोईरान टोला में शुक्रवार की सुबह करीब छः बजे एक युवक नें फावड़े से हमलाकर अपने बड़े बाबा तथा सगे बाबा एवं दादी की निर्मम हत्या कर दिया।
सूचना के अनुसार कोईरान टोला निवासी रामदयाल 24 पुत्र विजय बहादुर शुक्रवार की सुबह उठा और घर पर बंधे हुए भैंस को लगातार पीटने लगा। इसी बीच उसके बड़े बाबा साधु मौर्य 75 उसे भैंसों को मारने से मना करने लगे, जिससे वह आग बबूला होकर अपना आपा खोते हुए रामदयाल नें फावड़े से साधु मौर्य पर हमला कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। उन्हें बचाने आए कुबेर मौर्या 70 को भी उसने फावड़े से मार डाला। तत्पश्चात दादी द्रौपदी देवी 70 को भी हमला करके मौत की नींद सुला दिया।
सनकी युवक रामदयाल की मां कुसुमावती नें जब यह देखा कि अब उसका नंबर है, तो उसने भागकर अपनी जान बचाई। युवक द्वारा तीनों शवों को खींचकर इकट्ठा किया और उसके बाद वह वहीं पर बैठ गया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस नें युवक को दौड़ाकर गिरफ्तार कर लिया।
ग्रामीणों के अनुसार आरोपी युवक रामदयाल के पिता विजय बहादुर व मेवा लाल सभी मानसिक रूप से विक्षिप्त हैं। मेवालाल अभी हाल ही में छेड़खानी के आरोप में जेल से छूटकर घर आया है तथा विजय बहादुर अक्सर घर से गायब रहा करता है। मृतक साधु मौर्य के कोई संतान नहीं थी वह अपने छोटे भाई कुबेर मौर्या के साथ रहते थे। उक्त घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है।
पुलिस अधीक्षक उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव के अनुसार आरोपी युवक को गिरफ्तार कर मामले के संबंध में पूछताछ की जा रही है। ग्रामीणों नें बताया है कि एक सप्ताह पूर्व सनकी युवक का एक्सीडेंट हो गया था तब से वह और अधिक हिंसक हो गया है।