हिस्ट्रीशीटर से घूस लेते हुए दारोगा को एंटी करप्शन टीम नें किया गिरफ्तार

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

सरकार भले ही जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही हो, लेकिन विभिन्न महकमा है कि सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला बुलंदशहर जनपद से आया है, जहां पर नरौरा थाना क्षेत्र के बेलोन पुलिस चौकी के प्रभारी को एंटी करप्शन टीम नें शनिवार को गिरफ्तार किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के हिस्ट्री सीटर ललित उपाध्याय से चौकी इंचार्ज सुखपाल सिंह नें बीस हजार रुपये घूस के रूप में मांग किया था। इसी मामले में एंटी करप्शन टीम नें चौकी इंचार्ज दारोगा को रंगे हाथों गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एंटी करप्शन टीम की उक्त कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

error: Content is protected !!