अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
सीआईएसएफ की महिला कांस्टेबल द्वारा वॉशरूम में गोली मार लेने के कारण मौके पर हड़कंप मच गया।
पूरा मामला इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट दिल्ली का है। जहां पर सीआईएसएफ की महिला कांस्टेबल किरण नें वॉशरूम में जाकर खुद को गोली से उड़ा लिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस नें शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस के अनुसार मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। फिलहाल घटना की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस के साथ-साथ फॉरेंसिक की टीम मौके की गहन जांच-पड़ताल कर रही है।