रमजान महीने में रमजान अली की बेटी नें फांसी पर लटककर किया आत्महत्या

अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता कुदरहा बस्ती

जनपद के दुबौलिया थाना अंतर्गत हेंगापुर ग्राम में शुक्रवार को एक युवती का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला। युवती को लटकता हुआ देखकर परिजनों नें शव को फंदे से उतारकर, घटना की सूचना मृतका के भाई रहमान अली द्वारा स्थानीय पुलिस को दिया गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त ग्राम निवासी नाजमीन बानो 20 पुत्री रमजान अली का शव उसके टीन शेड के कमरे में संदिग्ध परिस्थिति में लटका हुआ मिला। घटना की सूचना मृतका के भाई द्वारा दुबौलिया पुलिस को दिया गया। भाई रहमान अली के मुताबिक उसकी बहन मानसिक रूप से परेशान थी, इस कारण उसनें फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया ।

error: Content is protected !!