चोरों नें छावनी पुलिस को दी चुनौती एक ही रात चार घरों को खंगाला,नगदी व जेवर समेत लाखों के माल उड़ाए

अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता छावनी, बस्ती

जनपद के छावनी पुलिस के इकबाल को विगत मंगलवार की रात अज्ञात चोरों नें चुनौती दी है। थाना क्षेत्र के दो गांव में अलग-अलग मकान से लाखों की नगदी, जेवर व बर्तन चुरा लिया गया है। पीड़ितों की सूचना पर पुलिस टीम जांच पड़ताल कर रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के खड़ैचा ग्राम निवासी जयप्रकाश पुत्र राम केवल रिश्तेदारी में गए हुए थे ।घर में सिर्फ बेटी रोली ही थी और कोई नहीं था, मौका पाकर घर में घुसे चोरों नें जयप्रकाश के घर से 50000 रुपये नगदी ,सोने व चांदी के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया है। साथ ही इसी गांव के ही रमाकांत पुत्र श्री राम के घर को चोरो नें निशाना बनाया है। पीछे के रास्ते घर में घुसे चोरों नें फूल के बर्तन का सामान चोरी किया है ।जब तक लोग कुछ समझते तब तक इसी गांव में विजय चौहान पुत्र हरिराम के खाली पड़े घर में घुसकर चोरों नें अलमारी खंगाल लिया। विजय इलाज करने के लिए अपने परिजनों के साथ पुणे गए हुए हैं। जबकि दूसरी घटना पड़ोसी गांव बहवा कलानी की है, यहां पर भी सूबेदार यादव के घर में घुसे अज्ञात चोरों नें बहू के कमरे की खिड़की उखाड़ दी और खिड़की के रास्ते घर में घुस गए जहां घर में रखे 5500 रुपये की नगदी, कान का झाला, अंगूठी, चेन, हार व पाजेब सहित तमाम सामान चोरी कर लिया है।

मामले में पीड़ितों की शिकायत पर छावनी थाने के एएसआई शैलेंद्र उपाध्याय पीआरबी टीम के साथ जांच पड़ताल कर रहे हैं।

error: Content is protected !!