रोटरी क्लब बस्ती मिडटाउन द्वारा एसआरडी हॉस्पिटल पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

∆∆•• 210 लोगों ने लिया शिविर का लाभ

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

लोगो में स्वास्थ्य जागरूकता व जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने व सर्वे भवन्तु सुखिनः, सर्वे सन्तु निरामयः की भावना के साथ प्रमुख समाजसेवी संगठन रोटरी क्लब बस्ती मिडटाउन द्वारा एसआरडी हॉस्पिटल, गांधीनगर पर निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच व निःशुल्क दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया।

रोटरी क्लब बस्ती मिडटाउन के अध्यक्ष अभितेष श्रीवास्तव के संयोजन में आयोजित निःशुल्क चिकित्सा एवं जांच शिविर का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.राजीव निगम व अर्बन कोआपरेटिव बैंक के अध्यक्ष जगदीश्वर प्रसाद सिंह ओम जी नें किया। इस अवसर पर डॉ.राजीव निगम नें कहा कि रोटरी क्लब हमेशा से सेवा कार्यों के लिए सजग संगठन के रूप में जाना जाता है। योग्य चिकित्सकों के द्वारा शहरी व आसपास के जरूरतमंदों के लिये ऐसे शिविर का आयोजन बहुत ही लाभकारी होता है। रोटरी क्लब के अध्यक्ष अभितेष श्रीवास्तव नें कहा कि मौसम परिवर्तन के इस माह में लोगों को स्वास्थ्य को लेकर विशेष जागरूक रहने की आवश्यकता है। यह शिविर हमारे शहर वासियों व आसपास के गांवों से आये अन्य लोगों के लिये भी उपयोगी रहा। शिविर में हीमोग्लोबिन, शुगर, वजन, लीवर, ब्लड प्रेशर आदि की जांच के साथ-साथ उपलब्ध निःशुल्क दवाओं का भी वितरण किया गया।

मेडिकल शिविर में गुरु वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक सुबा निहिला टी, डॉ.सरताज अंसारी, डॉ.एके पाण्डेय, डॉ. अजीत कुमार मौर्या, डॉ.निखिल पाण्डेय, डॉ.सौरभ दूबे, डॉ. सहजाद, डॉ.भानुप्रताप इत्यादि चिकित्सकों नें सेवाएं दिया।

हॉस्पिटल के निदेशक डॉ.रोहन दूबे नें स्वास्थ्य के प्रति सचेत करते हुए कहा कि इस मौसम में चेचक, वायरल बुखार, डायरिया आदि के प्रति सजग रहने की आवश्यकता है। बदलते मौसम के अनुसार ही दिनचर्या का अभ्यास करें।
इस दौरान उप मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ.अशोक कुमार चौधरी, अर्बन बैंक के सचिव अशोक कुमार पाण्डेय, रोटेरियन डा.केके सिंह, डॉ.एके सिंह, डॉ.प्रमिला सिंह, सतीश सिंघल, अखिलेश दूबे, राजन गुप्ता, रामविनय पांडेय, देवेन्द्र श्रीवास्तव, सचिव विवेक वर्मा, कलीमुल्लाह खान, असद रजा, दीन दयाल तिवारी, डॉ.राज कृष्णन, अंकुर यादव, डॉ.शैलेंद्र त्रिपाठी, डॉ.अश्विनी शुक्ल, अस्पताल के मैनेजर अनुराग पाण्डेय, भोलानाथ चौधरी, ओम प्रकाश दूबे, देवेंद्र त्रिपाठी, अनिल दूबे, अमित यादव, महेंद्र यादव,अजय, आदर्श, माही, नेहा पाण्डेय, दया भान सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!